ईमानदार अफसरों की खोज में निकाली लालटेन यात्रा
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल और राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन ने ईमानदार अफसरों की खोज में दूसरे चरण में लालटेन यात्रा निकाली। शुक्रवार को उप निबंधक कार्यालय, तहसील स्थित विभिन्न कार्यालयों में लालटेन लेकर ईमानदार अधिकारियों को खोजा। इन दफ्तरों में व्यापारियों ने नारेबाजी भी की। संगठन पदाधिकारियों ने कोई ईमानदार अफसर न मिलने की बात कही।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि लालटेन लेकर ईमानदार अधिकारी ढूंढो कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम बाद में हर विभाग के अधिकारी की समीक्षा कर महाभ्रष्ट अधिकारी को स्वर्ण पदक, दूसरे नंबर पर रजत पदक, तीसरे को कांस्य पदक देंगे। उसके बाद के भ्रष्ट अधिकारियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा जाएगा। बताया कि अगर कोई व्यक्ति ईमानदार मिला तो उसका रामलीला मैदान हल्द्वानी में सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा। कुंवर ने कहा कि पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार ने जकड़ लिया है। कोई भी कार्यालय ऐसा नहीं है, जहां बिना भ्रष्टाचार के कोई काम होता हैघ्। उन्होंने जनता से अपील कि इस मुहिम में वह भी साथ दे। लालटेन यात्रा में जगमोहन सिंह चिलवाल, आफताब हुसैन, सुशील भट्ट, रवि गुप्ता, बृजमोहन सिजवाली, उमेश चंद्र बेलवाल, गुरुचरण सिंह, रंजीत साहू, आकाश जायसवाल, भुवन चंद्र तिवारी, अजय ष्ण गोयल आदि मौजूद रहे।