महाशिवरात्रि : थानेश्वर महादेव में भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने मांगी मानते

Spread the love

ब्लॉक प्रशासक राणा दंपती भी पहुंचें थानेश्वर महादेव मंदिर, लिया महादेव से आशीर्वाद
प्रमुख निधि से बनाया टीन शेड का भी किया लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक की पट्टी मनियारस्यूं के प्राचीन थानेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व भव्य तरीके से से मनाया गया सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। महाशिवरात्रि पर्व की विगत वर्षों की भांति मंदिर समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति ग्रामीण श्रद्धालु जलाभिषेक करने लंबी-लंबी कतार देखने को मिली।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा का थनूल गांव पहुंचे। क्षेत्र वासियों एवं थनूल ग्रामवासी ने ढोल-दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया, उन्हें समस्त ग्रामवासी थानेश्वर महादेव मंदिर के गए, जहां उन्होंने पहले मंदिर में जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की मंदिर महंत गंगा भारती महाराज ने तिलक लगाकर उनको आशीर्वाद दिया। ब्लाक प्रमुख प्रशासक बीना राणा द्वारा मंदिर परिसर में प्रमुख निधि निर्माण एक भव्य टीन शेड का लोकार्पण भी किया। प्रमुख बीना राणा ने कहा कि उनके मन इच्छा थी की वह एक बार अपने कार्यकाल में सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर जरूर जाएंगी, बार-बार कोई न कोई अड़चनें आ जाती थी। आज मुझे इस महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने मंदिर समिति और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख प्रशासक महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि थानेश्वर महादेव मंदिर और पट्टी मनियारसूं क्षेत्र सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा ही तत्पर रहे। आगे भी क्षेत्र की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर मंदिर समिति ने क्षेत्रीय में उल्लेखीय कार्य करने वाले लोगों को मुख्यातिथि के द्वारा सम्मानित करवाया। स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ. निधि चौहान सीएचसी घंडियाल, पूजा धस्माना 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं में विसंगत परिस्थितियों में राइका दिउसी से 12वीं में ब्लॉक सबसे अधिक अंक प्राप्त किए थे। क्षेत्र में समाज में उल्लेखनीय कार्यों के आर पी नैथानी, थानेश्वर महादेव मंदिर में बेहतर निर्माण कार्य करने के लिए रवींद्र सिंह नेगी, ग्राम थनूल विकास सम्मेलन दिल्ली के अध्यक्ष दलीप सिंह नेगी सहित पांच लोगों को सम्मानित किया गया। प्रसाद के तौर पर श्रद्धालुओं मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। साथ ब्लॉक प्रमुख प्रशासक श्रीमती बीना राणा द्वारा स्थानीय सभी महिला मंगल दलों को एक-एक हजार की धनराशि पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, प्रधान संगठन कल्जीखाल अध्यक्ष रमेशचंद्र शाह, समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, ग्राम प्रधान राकेश कुमार, ग्राम प्रधान बुटली श्रीमती उर्मिला देवी, समाजिक कार्यकर्ता जसवीर रावत, महिला मंगल दल बुटली, जखनोली, भटकोटी, डांगी, थनूल, अमटोला मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएस नयाल ने की। इस अवसर पर मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत, ग्राम पंचायत प्रधान प्रशासक विजय लक्ष्मी रावत, बीएस नयाल, मुकेश रावत, मंगल सिंह लिंगवाल, सज्जन सिंह नेगी सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूदग रहे। कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *