महिला व ट्यूबवेल अपरेटर पर गुलदार ने किया हमला
नैनीताल। कालाढूंगी के गुलजारपुर (निरपाणी) गांव में जंगल में बकरी चराने गई महिला व ट्यूबवेल अपरेट करने जा रहे अपरेटर पर गुलदार ने हमला बोल दिया। महिला को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
निरपाणी गांव निवासी मीना देवी (45) पत्नी बसंत लाल गांव से सटे कालाढूंगी रेंज के जंगल में बकरी चराने गई थी। तभी उस पर गुलदार ने हमला बोल दिया। हमले में मीना का पूरा चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया। मीना को उसके देवर अजय व ग्रामीणों की मदद से सीएचसी कालाढूंगी लाया गया। मीना की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। वहीं इसी गांव के ट्यूबवेल अपरेटर सुभाष चंद्र पुत्र बहादुर राम ट्यूबवेल का पानी खोलने के लिए जैसे ही पंप हाउस में पहुंचे तो उन पर गुलदार झपट पड़ा। शोर-शराबा कर बमुश्किल उन्होंने अपनी जान बचाई। सुभाष के गर्दन व चेहरे पर चोट के निशान हैं। घटना की सूचना पर एसओ राजवीर नेगी ने भी घायलों का हाल जाना और घटना की जानकारी ली।