हवालबाग मटेला गांव में बच्ची पर झपटा गुलदार
अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के एक गांव में घर के आंगन में खेल रही बच्ची पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। बच्ची पर हमला कर रहे गुलदार को आस-पास के लोगों ने हो हल्ला कर बामुश्किल से भगाया। हमले से घायल बच्ची को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। जानकारी अनुसार मंगलवार देर शाम हवालबाग ब्लॉक के मटेला में हरीश सिंह बिष्ट की छह वर्षीय पुत्री वैष्णवी घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इस बीच घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया। उसे घसीट कर ले जाने लगा, लेकिन अन्य बच्चों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग निकला। बजरंग दल के जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा ?कि क्षेत्र में लगातार गुलदार के आतंक से दहशत बनी हुई है। गुलदार आए दिन लोगों के पालतु मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। उन्होंने बताया कि डीएफओ से वार्ता कर क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने की मांग की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।