कोविड का टीका नहीं लगवाने वालों की बनेगी सूची: सीडीओ
ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर किया जायेगा कोविड टीकाकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति घर से कोविड टीकाकरण सेंटर तक जाने में असमर्थ हैं, उनके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन ग्राम पंचायतों में कैम्प लगवाकर घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण किया जायेगा। जिन लोगों ने कोविड का एक भी टीका नहीं लगाया है, उनका नाम, पता व मोबाइल नम्बर की सूची विकासखंड के प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु समस्त प्रधानों से अपील की है।
मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में समस्त विकासखंडों के प्रधानगणों से वीडियो कांफ्रेंंसिंग के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रधानों को ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में ग्राम प्रधान भटिगांव पाबौं ब्लॉक ने बताया कि ग्राम पंचायत भटिगांव में 90 वर्ष से अधिक उम्र के 10 व्यक्ति है, उन्हें कोविड-19 द्वितीय टीका नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भटिगांव में अभी तक विधायक निधि की धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। प्रधान ग्राम पंचायत सरणा पाबौं ने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत अभी तक धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। विकासखंड कल्जीखाल में 87 ग्राम पंचायतों में से 60 ग्राम पंचायतों में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी एमएमखान, जिला पंचायतराज कार्यालय के डीपीएम मो. इमरान एवं डीईओ सूरज बिष्ट उपस्थित थे। जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकासखंड पौड़ी, खिर्सू, पाबौ, कोट, कल्जीखाल, थलीसैंण, पोखड़ा, एकेश्वर, बीरोंखाल, नैनीडांडा, जयहरीखाल, द्वारीखाल, दुगड्डा, यमकेश्वर, रिखणीखाल के ग्राम प्रधान जुड़े।