पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक तीन विस्फोट से लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 50 झुलसे
हरदा, एजेंसी। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा कारखाने में आज सुबह एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकि है, जबकि 59 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। यह धमाका हरदा के बैरागढ़ में पाटाखा फैक्ट्री में हुआ है। धमाके के बाद कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए रऊफा की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं, दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। जब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जाता तब तक अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर पाना आसान नहीं है। फैक्ट्री के अंदर कितने लोग फंसे हैं अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
प्रशासन ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया कि हरदा नगर के बाहरी क्षेत्र में बसी एक कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री संचालित है। इसके दो तीन गोदाम भी हैं, जहां पर विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई। इसके बाद सिलसिलेवार विस्फोट हुए। विस्फोट की आवाज और कंपन कई किलोमीटर क्षेत्र में सुने और महसूस किए गए। प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कराया और हरदा के सभी दमकल वाहनों के अलावा आसपास के जिलों से भी दमकल वाहन और कर्मचारियों को बुलाया गया। भोपाल और इंदौर से भी विशेषज्ञों की टीम हरदा रवाना कर दी गई है। इस बीच प्रशासन ने इस घटना में छह लोगों की मृत्यु और कम से कम 50 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।
दोपहर डेढ़ बजे तक प्राप्त समाचार के अनुसार घायलों को इंदौर और भोपाल भेजा जा रहा है, जो हरदा से लगभग डेढ़ सौ से पौने दो सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। बताया गया है कि फैक्ट्री में दर्जनों श्रमिक कार्य करते हैं और इसके अलावा आसपास के रिहायशी इलाकों में भी सैकड़ों लोग रहते हैं। विस्फोट की भीषण आवाज सुनकर लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित इलाकों की तरफ भागते हुए देखे गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी तुरंत ही राहत एवं बचाव के कार्य में लग गए हैं। प्रशासन ने मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है।