फैक्ट्री में लगी भीषण आग
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 26 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री में आग लगने की यह घटना मंगलवार सुबह सवा 11 बजे के करीब पेश आई है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि फैक्ट्री के अंदर कोई फंसा है या नहीं।