किताब कौथिग की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
पिथौरागढ़। 4, 5 और 6 जुलाई को नगर में प्रस्तावित तीन दिवसीय किताब कौथिग के आयोजन की तैयारियों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों की एक बैठक ली। इस बैठक में संबंधित विभागों को शीघ्र व्यवस्थाएं करने के आदेश दिए। विकास भवन में हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने कौथिग के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ईओ नगरपालिका पिथौरागढ़ को निर्देश दिये कि आयोजन को प्रस्तावित स्थल भाटकोट बारात घर का स्थलीय निरीक्षण कर वाहन पार्किंग, बिजली, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था पूरी करें। छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों की प्रतिदिन की समयसारणी निर्धारित करने के निर्देश भी दिये। शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि किताब कौथिग में स्कूली छात्र-छात्राओं की हिस्सेदारी समय सारणी के अनुसार सुनिश्चित की जाए। जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, एसपी सेमवाल, ईओ नगरपालिका राजदेव जायसी मौजूद रहे।