डीएम पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी हेतु उपयुक्त भूमि चिह्नित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी हेतु उपयुक्त भूमि चिह्नित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ, जिस पर गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि हरकीपैड़ी पर जहां पर गुरूग्रन्थ साहिब की पूजा की जाती थी, वहीं पर गुरूद्वारे के लिये जगह आवंटित की जाये, जिसका श्रीगंगा सभा द्वारा पुरजोर विरोध किया गया। बैठक में रानीपुर मोड़ प्रेम नगर आश्रम के पास स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी का निर्माण कराने के सम्बन्ध में प्रतिनिधिमण्डल को बताया गया कि सम्बन्धित स्थान उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन है, जिसके लिये उत्तराखण्ड सरकारध्शासन के माध्यम से अनुरोध किया जायेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशसन) पी0एल0 शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम पूरण सिंह राणा, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुमंजू, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई उ0प्र0, अध्यक्ष ज्ञान गोदड़ी सरदार हरजीत सिंह दुवा, संरक्षक सन्त जगजीत सिंह शास्त्री, महामंत्री श्रीगंगा सभा तन्मय वशिष्ठ, अध्यक्ष नितिन गौतम सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।