जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौैड़ी लाकेश्वर्र ंसह ने बताया कि बीते गुरुवार को कोतवाली पौड़ी में पाबौ क्षेत्र के निवासी ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनकी नाबालिग बहन के साथ खंडूली गांव के अभिषेक नेगी ने दुष्कर्म किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए टीम का गठन करते हुए मामले की जांच शुरू की। एसएसपी ने बताया कि मामले में तथ्यों की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमलता सेमवाल, मुख्य आरक्षी दलीप सिंह, आशुतोष रावत शामिल थे।