बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंडल स्तर पर भी सचल दल गठित
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार 28 मार्च से शुरू होने जा रही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अपर निदेशक मध्यामिक शिक्षा गढ़वाल ने केंद्र व्यवस्थापाकों और कस्टोडियन के लिए दिशा- निर्दश दिए है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंडल स्तर पर भी सचल दल गठित कर दिए गए हैं, ये दल मंडल के जिलों में भ्रमण कर बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लेंगे। बीते साल कोरोना के कारण बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हुई थी और छात्र-छात्राओं को पिछली कक्षाओं की प्रगति के आधार पर ही पास किया गया था। अब कोरोना का कहर थमने के बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं पहले की भांति शुरू कर दी गई है। हाईस्कूल की परीक्षाएं पहली पाली में तो इंटर की दूसरी पाली में परीक्षाएं आयोजित होगी। एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल एमएस बिष्ट ने बताया है कि सभी जिलों में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठकें हो गई है। सोमवार से बोर्ड परीक्षाएं विधिवत रूप से शुरू होगी। मंडल स्तर पर एडी माध्यमिक और एडी बेसिक की अगुवाई में सचल दल बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लेगा। जिलों में अलग से सचल दल बनाएं गए है । जबकि परीक्षा डायट प्रचार्य का भी एक सचल दल होगा। केंद्र पर मोबाइल फोन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। महिला शिक्षक पर्स आदि भी केंद्र के अंदर न लाए। स्टाफ रूप को परीक्षा के दौरान बंद रखा जाए। परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षार्थियों की चेकिंग कर ली जाए और बार-बार चेकिंग के नाम पर परीक्षाथियों का समय जाया न हो इसका ध्यान रखा जाए। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन की होगी। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाने का मानक कम से कम 75 छात्र संख्या रखा था लेकिन मंडलभर में 125 परीक्षा केंद्र इस मानक से भी कम के बनाएं गए है। ऐसा भौगोलिक परिस्थतियों के लिहाज से किया गया है। हालांकि अभी कोरोना का असर नहीं देखा जा रहा है लेकिन फिर भी एतियात बरती जा रही है। इसलिए परीक्षाएं भी दो पालियों में आयोजित हो रही है। हर दिन पहले हाईस्कूल की सुबह 8 से 11 तो दूसरी पाली 2 से 5 बजे तक इंटर की परीक्षाएं होगी। बीते साल की तुलना में मंडल में इस बार दोनों ही परीक्षाओं में 15 हजार 686 परीक्षार्थी कम हो गए है। एडी ने बताया कि मंडल में इस बार 15 नए परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। मंडल से इस बार हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में 72152 और इंटर में 65208 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।