आजमगढ़ जनपद में गुरुवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया। बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव निवासी दो सगे भाई – प्रियांशु यादव (19 वर्ष) और आयुष यादव (11 वर्ष) – तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत के शिकार हो गए। दोनों भाई अपनी बहन को राशन देने बाइक से जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र जा रहे थे।हादसा गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर नसीब सराय इलाके में हुआ। जानकारी के अनुसार, दोनों भाई अपनी बहन प्रियांशी के लिए राशन लेकर इमामपुर जा रहे थे, जहां वह किराए के मकान में रहकर बी. फार्मा की पढ़ाई कर रही है। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को दोनों भाइयों का पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में शव गांव लाए गए। शव पहुंचते ही जीवली गांव में कोहराम मच गया। परिवार के साथ-साथ पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।मृतक प्रियांशु बरदह इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था, जबकि आयुष कक्षा 6 में पढ़ता था। दोनों भाई बहन की पढ़ाई में सहयोग करने और जरूरतों का ध्यान रखने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके पिता मुंबई में ट्रक चालक के रूप में काम कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही पिता सदमे में गांव लौट रहे हैं। मां और बहन प्रियांशी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव के लोगों ने बताया कि दोनों भाई मिलनसार और जिम्मेदार स्वभाव के थे। उनकी असामयिक मौत पूरे गांव के लिए गहरी क्षति है। हादसे की सूचना पर खुटहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे का कारण पाई गई है। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
00