अधिग्रहण की गई भूमि पर हो नए महाविद्यालय का निर्माण
पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड में नए महाविद्यालय को लेकर प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को हितेंद्र सिंह वल्दिया के नेतृत्व में विण और मूनाकोट के पंचायत प्रतिनिधि जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजते हुए कहा कि पूर्व में ग्राम पंचायत देवदार में नए डिग्री कॉलेज का निर्माण होना तय हुआ। इसके लिए भूमि का अधिग्रहण भी हो चुका है। उन्होंने सरकार से उक्त क्षेत्र में महाविद्यालय का निर्माण कर जल्द से जल्द कक्षाएं संचालित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान उत्तम बिष्ट, रोशन वल्दिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश ओली, ग्राम प्रधान खड़किनी विक्की लोहिया, ग्राम प्रधान स्युनी अनिल रावत, ग्राम प्रधान थरकोट अंजू देवी, ग्राम प्रधान धारी ऐर दीपक सिंह, ग्राम प्रधान बड़ाबे विपिन जोशी, ग्राम प्रधान सिलमकोट उमेश सिंह, ग्राम प्रधान रिखाई नारायण राम युवक मंगल दल अध्यक्ष जीवन भट्ट, ग्राम प्रधान बेलाई कुन्दन बोरा, ग्राम प्रधान सौनगांव बबिता देवी आदि मौजूद रहे।