श्रीनगर को नगर निगम का दर्जा देकर विकास का नया आयाम स्थापित किया
श्रीनगर गढ़वाल : भाजपा की पौड़ी जिलाध्यक्ष सुषमा रावत ने कहा कि श्रीनगर को नगर निगम का दर्जा दिलाना ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत के प्रयासों से श्रीनगर को नगर निगम के स्वरूप में लाकर विकास का नया आयाम स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा विकास विरोधी इस मामले में जब कोर्ट गए तो कोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी।
श्रीनगर में आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत ने कहा कि नए नियमों के तहत नगर निगम के अंतर्गत जुड़ने वाले गांवों के लोगों को 10 साल तक कोई भी अतिरिक्त टैक्स नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र से जुड़े गांवों को सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी व सफाई सेवकों की नियुक्ति होने से सफाई की व्यवस्था भी दुरूस्त होगी। उन्होंने डा. धन सिंह रावत की सोच को विकासपरक सोच बताते हुए कहा कि नगर निगम के फैसले से यहां के लोगों में खुशी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाने तथा लोगों की समस्याओं के समाधान में अपना योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अतर सिंह असवाल, शशि रतूड़ी, जितेंद्र रावत, गणेश भट्ट, जितेंद्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी, कमल किशोर रावत, कुशलानाथ, लखपत भंडारी, गिरीश पैन्यूली, अजब सिंह रावत, दिनेश रूडोला, मानव सिंह बिष्ट, हरि सिंह बिष्ट, पंकज सती, झाबर सिंह रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)