डामरीकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पैड़ूल पुल से कोलड़ी मोटर मार्ग तथा कपोलस्यू की सभी सड़कों के डामरीकरण की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सड़कों की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों के डामरीकरण की मांग को लेकर लंबे समय से क्षेत्रवासियों की ओर से मांग उठाई जा रही है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से एक महीने पहले जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि पौड़ी व कल्जीखाल ब्लॉक को जोड़ने वाली सड़कों की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है। कहा कि सड़कों के हाल ऐसे हैं कि रोज किसी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। उन्होंने कहा की शीघ्र ही सड़कों का डामरीकरण नही किया गया तो क्षेत्रीय जनता के साथ मिल कर कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ जनांदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व प्रधान अगरोडा संतोष बिष्ट , प्रधान जसपुर कुलदीप कुमार , महिला मंगल दल अध्यक्ष अंजना देवी , मीरा देवी , भूपेंद्र सिंह , आशीष रावत , पूजा देवी, दीपा देवी , कविता देवी , झबरी देवी , छात्रसंघ उपाध्यक्ष विमल कुमार , दर्शन सिंह , गंगोत्री देवी ,भीम सिंह , कुलदीप बिष्ट आदि शामिल रहे।