पुराने कलेक्ट्रेट भवन के स्थान पर पार्क बनाया जाए : बेनाम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुराने कलेक्ट्रेट भवन के स्थान पर पार्क निर्माण की मांग एक बार फिर पूर्व विधायक यशपाल बेनाम ने उठाई है। अंग्रेजों की जमाने के इस भवन को सीएम घोषणा के तहत प्रशासन ने हेरीटेज भवन बनाने को लेकर काम शुरू कर दिया है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि शहर के बीच में पार्क जरूरी है। लिहाजा हम यहां पार्क निर्माण चाह रहे है। कहा कि पहले ही पुराने जेल बगीचे की खाली जमीन पर कलेक्ट्रेट का नया भवन बन गया है और पुरानी जेल को संग्रहलाय बनाएं जाने को लेकर भी काम शुरू नहीं हुआ। अब शहर के बीच में कहीं पर भी खुली जमीन नहीं है। इस संबंध में जल्द ही पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी से भी एक शिष्टमंडल मुलाकात करेंगा और हेरीटेज भवन पर शुरू हुए काम को रोकने की गुहार लगाएगा। ताकि यहां पार्क निर्माण किया जा सके। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष हेमेंद्र नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष रितिक असवाल, विनय रावत आदि भी मौजूद रहे।