दिल्ली से कोटद्वार आ रहा व्यक्ति जहरखुरानी का हुआ शिकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दिल्ली से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में बैठकर कोटद्वार आ रहा एक व्यक्ति मेरठ में जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। जहरखुरानी गिरोह व्यक्ति को बेहोश कर उसका सामान लेकर फरार हो गया।
स्वजनों ने बताया कि सुरेश चंद्र उम्र 60 वर्ष पुत्र स्व. मुसद्दी लाल निवासी बिलखेत सतपुली दिल्ली से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में बैठकर कोटद्वार आ रहा था। मेरठ पहुंचने पर बस मीरापुर ढाबे में रूकी। जहां पर सुरेश चंद्र ने बस के भीतर ही एक व्यक्ति के साथ बैठकर चाय पी। चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गया। कोटद्वार पहुंचने पर बेहोशी की हालत में ही परिवहन निगम के कर्मचारियों ने उसे राजकीय बेस हास्पिटल पहुंचाया। स्वजनों ने बताया कि सुरेश दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है, वह दशहरे की छुट्टी में अपने घर बिलखेत जा रहा था। कहा कि सुरेश का पर्स, बैग, मोबाइल गायब है।