देहरादून(। सुद्धोवाला में ट्रक ने स्कूटर सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में पूजा पुंडीर निवासी विजय रतूड़ी मार्ग, लालपुल पटेलनगर ने बताया कि बीते 18 जनवरी की शाम उनके पति देवेंद्र सिंह (38) सेलाकुई से ड्यूटी खत्म कर स्कूटर से घर लौट रहे थे। सुद्धोवाला में 99 कैफे के सामने पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पटेलनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। एसओ प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक पवन सिंह निवासी अलीगढ़, यूपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।