जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको कंपनी में अपने परिचितों को नौकरी पर रखवाने और कंपनी से रकम की डिमांड करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। व्यक्ति रकम नहीं दिए जाने पर कंपनी के सदस्यों को झूठे मुकदमें में फंसाने की भी धमकी दे रहा था।
चार अगस्त को कंपनी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया कि स्वयं को भैरव सेना संगठन का पदाधिकारी बता रहा एक व्यक्ति बार-बार स्वयं को कंपनी प्रबंधक व अन्य लोगों पर अपने दो व्यक्तियों को फैक्ट्री में नौकरी देने का दबाव बना रहा है। यही नहीं, व्यक्ति उक्त कंपनी के ठेकेदार व कर्मचारियों को भी धमकी दे रहा है। साथ ही पैसों की डिमांड भी कर रहा है। व्यक्ति ने रकम नहीं देने पर कंपनी के ठेकेदार व अन्य कर्मियों को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। साथ ही व्यक्ति इंटरनेट मीडिया पर भी फैक्ट्री की छवि को धूमिल कर रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मामले में शिवम बिहार, मथुरावाला, नेहरू कालोनी देहरादून निवासी संदीप खत्री को गिरफ्तार किया गया है।