कच्ची शराब सहित एक दबोचा
हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की कसीद्गी कर तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दौरान छापामारी कर 8 लीटर कच्ची शराब, भट्टी व शराब बनाने के उपकरणों के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान मौके पर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर तस्करी किए जाने पर रोक लगाने हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापामारी कर विशाल निवासी रसूलपुर टोंगिया को आठ लीटर कच्ची शराब, भट्टी व शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान भारी मात्रा में लाहन भी मौके पर ही नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि कच्ची शराब तैयार ग्रामीणों व मजूदरों को बेचता था। पुलिस टीम में एसआई विशाल असवाल, कांस्टेबल राजेश गुरंग, विजयपाल, सुनील शर्मा, शूरवीर तोमर आदि शामिल रहे।