समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिला मंच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर में पार्किंग व्यवस्था बनाने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक मंच कोटद्वार ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। मंच ने नगर आयुक्त से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
मंगलवार को नागरिक मंच कोटद्वार के प्रतिनिधि मंडल ने चंद्र प्रकाश नैथानी के नेतृत्व में नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वार्ता की। चंद्र प्रकाश नैथानी ने कहा कि शहर पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है, साथ ही टे्रचिंग ग्राउण्ड, गोखले मार्ग, पटेल मार्ग, मालिनी मार्केट पर हो रहे अतिक्रमण, मोटर नगर निर्माण कार्य, निर्माणाधीन बस स्टैंड, आवारा पशुओं के लिये गौशाला, सीवर व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भी अतिक्रमण पर कार्यवाही नही हुई है। शहर की अधिकांश सड़कों पर ग्रिल फर्नीचर बाइक रिपेयर सेंटर वालों का कारोबार चल रहा है। नगर निगम में प्रशासन की मदद से बाहरी श्रमिकों का पंजीकरण करवाया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों का रोजगार छिन रहा है। शहर में पालिथीन की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी होनी चाहिए, जल संस्थान द्वारा जलकर वसूला जा रहा है जबकि क्षेत्र की अधिकांश सीवर लाईनें क्षतिग्र्रस्त हो रखी है, शहर में हर तरफ आवारा पशु घूम रहे है जिससे राहगीरों व दुपाहिया वाहनों के लिये खतरा बना रहता है। इस मौके पर दिनेश जोशी, अतुल भट्ट, हर्षवर्धन ध्यानी, गोविंद डंडरियाल, प्रवेश चंद्र नवानी, महावीर सिंह रावत उपस्थित थे।