कोटद्वार मेें व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्टेशन रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्टेशन रोड पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आपातकालीन सेवा वाहन 108 को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 सेवा के माध्यम से व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार से सूचना मिली कि स्टेशन रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना पर उपनिरीक्षक संदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पंचायनामा की कार्यवाही कर शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के संबंध में जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि मृतक बीती रात्रि को नशे की हालत में बस स्टैण्ड के आसपास घूम रहा था जो एक होटल के सामने नशे की हालत में लेटा हुआ था। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों द्वारा 108 को सूचना देकर बेस अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास जारी है।