45 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाई करने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव एवं निरीक्षक मो. अकरम के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू टीम ने चैकिंग के दौरान मटियाली काण्डाखाल के पास से अभियुक्त अविनाश कण्डवाल, उम्र्र 26 वर्ष पुत्र भाष्करानंद कंडवाल निवासी ग्राम बड़ेथ, थाना कोटद्वार को पिकअप वाहन में 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू, उपनिरीक्षक सूरत शर्मा, कांस्टेबल संतराम, अमरजीत, हरीश, राहुल फोर आदि शामिल थे।