मोहम्मद रफी के 100वें जन्मदिन पर दी सौ गीतों की शानदार प्रस्तुति
देहरादून। श्रृंखला म्यूजिकल ग्रुप की ओर से रविवार को दून में मोहम्मद रफी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर सौ साल बेमिसाल नाम से संगीत समारोह आयोजित किया गया। इसमें शहर के जाने माने चालीस गायकों ने उनके सौ सदाबहार गीतों को गाकर उन्हें याद किया। अध्यक्ष पीयूष निगम ने मैं इक राजा हूं, प्रीति रावत के साथ हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। संजीव वर्मा ने दर्दे दिल दर्दे जिगर, संदीप अग्रवाल ने बेखुदी में सनम, अमित रावत ने झिलमिल सितारों का आंगन, आशीष ठाकुर व मनीषा आले ने पत्ता- पत्ता बूटा- बूटा, दीपक सिंघल ने अकेले हैं चले आओ,अभिषेक गुरुंग और ज्योति झा ने मेरे यार शब्बाखैर, दीपक महावर ने क्या हुआ तेरा वादा गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य गायकों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने केक काटकर मोहम्मद रफी का जन्मदिन मनाया। फिल्म साहित्यकार डॉ इंद्रजीत सिंह ने मोहम्मद रफी के अनसुने किस्से सुनाए। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी के प्राचार्य मामचंद को उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।