तेज रफ्तार कार ने टेंपो में मारी टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Spread the love

श्रावस्ती ,श्रावस्ती जिले में शनिवार को एक दिल दहलाने वाले सडक़ हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे-730 पर इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद दोनों वाहन सडक़ से कई फीट नीचे खाई में जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, पांच लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी। मृतकों की पहचान गिलौला के मोहम्मदानपुर निवासी अयोध्या प्रसाद, बहराइच के धरसवा निवासी मुरलीधर, इकौना थाना क्षेत्र के पांडेय पुरवा निवासी लल्लन, बरईपुर निवासी ननके यादव और बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर सेवनाहे निवासी रफीक के रूप में हुई है। घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कार चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। लोगों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, सडक़ों की मरम्मत और नए संकेत बोर्ड लगाने का काम भी किया जा रहा है। इकौना के मोहनीपुर में हुए सडक़ हादसे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा उन्हें आर्थिक सहायता देने को कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने डीएम व एसपी ने तत्काल मौके पर जाकर पीडि़तों की हर संभव मदद करने तथा उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *