किच्छा में झूला बना बालिका के गले में मौत का फंदा
रुद्रपुर। घर में झूला झूलते हुए बालिका के गले में झूले का फंदा लग गया। बालिका अचेत हो गयी। आनन-फानन परिजन उसे सीएचसी लेकर दौड़े। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंदन पुत्र जोखू निवासी देवरिया भूड़ा मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चे हैं। चंदन ने सावन के महीने में बच्चों की खुशी के लिए अपने घर के बरामदे में साड़ी का झूला बना रखा है। रविवार सुबह चंदन मजूदरी करने घर से निकल गया, जबकि उसकी पत्नी सुनीता अंदर वाले कमरे में अपने छोटे बच्चे को दूघ पिलाने लगी। चंदन की सबसे बड़ी पुत्री खुशी (12 वर्ष) बरामदे में अकेली रह गयी और झूला झूलने लगी। इस दौरान उसके गले में साड़ी के झूले का फंदा लग गया। सुनीता ने जब बाहर आकर देखा तो खुशी अचेत अवस्था में थी। सुनीता ने चंदन के भाई के पुत्र रितेश को आवाज लगा कर बुलाया। इसके बाद रितेश और अन्य परिजन खुशी को सीएचसी लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।