श्रीनगर मेें रेंजर, दो डिप्टी रेंजर सहित दस लोगों की टीम तैनात
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रीनगर में गुलदार के आंतक से लोग दहशत में है। श्रीनगर में गुलदार को पिंजरे में कैद करने के लिए वन विभाग ने कार्मिकों में इजाफा किया है। वन विभाग की टीम 24 घंटे गुलदार पर नजर बनाएं हुए है।
गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वपनिल अनिरुद्ध ने बताया कि श्रीनगर में गुलदार को पकड़ने के लिए रेंजर और दो डिप्टी रेंजर सहित दस लोगों की टीम तैनात की गई है। गुलदार पर टीम दिन रात नजर बनाए हुए है। गुलदार को पकड़ने के लिए यहां तीन पिंजरे लगाने के साथ ही ट्रैपिंग कैमरे भी लगाएं गए हैं। गुलदार की चहल कदमी यहां हो रही है। हालांकि, गुलदार अभी तक कैमरों में कैद नहीं हो पाया है। मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने गुलदार को पिंजरे में पकड़ने या फिर ट्रैक्यूलाइज करने के आदेश दिए है। डीएफओ ने कहा कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र में लोगों से अपील भी की जा रही है कि आजकल कोई अकेले सुबह शाम बिल्कुल भी न जाए।