डीएम ने की आपदा से क्षतिग्रस्त राजकीय परिसंपत्तियों की तहसील वार वर्चुअल समीक्षा
नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव ने आपदा से क्षतिग्रस्त राजकीय परिसंपत्तियों की तहसील वार वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं के आगणन तैयार नहीं किये हैं। वे तत्काल तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। बैठक में ईई राजकीय सिंचाई बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि राजकीय सिंचाई की कुल 81 योजनाएं आपदा से क्षतिग्रस्त हुई हैं। लघु सिंचाई विभाग की कुल 95 योजनाओं क्षतिग्रस्त हुई हैं। लोक निर्माण विभाग घनसाली ने 13, टिहरी ने 5, पीएमजीएसवाई टिहरी ने 1, कीर्तिनगर ने 7 व चम्बा ने 5 आगणन दिये हैं। जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया गया कि उनकी कुल 65 परिसंपत्तियां आपदा से शतिग्रस्त हुई है। जिसमे से 53 योजनाओं के आगणन तैयार किये जा चुके हैं। जल्द ही जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।