टैंट गोदाम में लगी भीषण आगम, लाखों का सामान जलकर खाक

Spread the love

हरिद्वार()। बैरागी कैंप के पास बजरी वाला में स्थित एक टेंट के गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में रखा लाखों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हरिद्वार बैरागी कैंप के पास बजरी वाला में स्थित एक टैंट के गोदाम में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में रखे टेंट, कपड़े, फर्नीचर, गद्दे और अन्य ज्वलनशील सामान के कारण आग लगातार फैलती रही, जिससे धुएं का गुबार दूर दूर तक दिखाई देने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कनखल पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। आग बुझाने के लिए सिडकुल फायर स्टेशन से भी एक अतिरिक्त गाड़ी बुलानी पड़ी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। चार गाड़ियों की मदद से साढ़े तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *