जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : निकाय चुनाव में कोटद्वार में कुल 63.70 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सबसे अधिक पचास फीसद वोट महिलाओं का पड़ा। ऐसे में महिला वोटर निर्णायक की भूमिका निभा सकती है। महिलाओं ने सबसे अधिक भरोसा किस प्रत्याशी पर जताया इसका निर्णय शनिवार को हो जाएगा।
गुरूवार को हुए मतदान में 75675 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 40175 महिला मतदाता शामिल रही। प्रत्येक बूथ पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही। 108 बूथों में चंद ही ऐसे बूथ थे जहां महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों के कुछ वोट अधिक पड़े जिसमें ंराजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड़ीघाट नगर क्षेत्र नंबर 10, श्री सिद्धबली पब्लिक स्कूल काशीरामपुर तल्ला, पार्वती आनंद राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौड़िया, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, माडल मांटेसरी स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालागढ़ नंबर 4, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 02, आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज, पंचायत भवन शिब्बूनगर शामिल थे। ऐसे में यह तय है कि महिला मतदाताओं के मतदान का रूख ही प्रत्याशियों की जीत-हार की दिशा तय करेंगे।
कौड़िया में पड़े सबसे अधिक वोट
निकाय चुनाव में 108 बूथों से सबसे अधिक वोट पार्वती आनंद राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौड़िया में 878 वोट पड़ा। इस बूथ पर 588 महिला व 613 पुरुषों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस बूथ पर सुबह से ही मतदताओं में उत्साह बना हुआ था।