उत्ष्ठ कार्य करने वाली आशाओं का किया सम्मान
उत्तरकाशी। राजकीय महाविद्यालय प्रेक्षागृह में शुक्रवार को आशा कार्यकत्रियों का एक सम्मलेन आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए डीएम मयूर दीक्षित ने कोविड काल में उत्ष्ट कार्य करने वाली जिले की तीन आश कार्यकत्रियों, 03 आशा फैसिलिटेटर एवं एक ब्लक कडिनेटर को सम्मानित किया। शुक्रवार को महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कोविडकाल में बेहतरीन कार्य के लिए आशा कार्यकत्रियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविडकाल में टीकाकरण एवं कोविड पाजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों की कन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं अन्य कार्यों का बेहतरीन तरीके से सम्पन्न किया। उन्होंने आशाओं को अपने क्षेत्र में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में सुधार लाने के साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही। अपील की जिलाधिकारी ने आशा सम्मेलन में जनपद की समस्त आशा कार्यकत्रियों,आशा फैसिलिटेटरों एवं ब्लक कार्डिनेटरों के उत्साहबर्द्धन करने के लिए जिले के 03 आशा कार्यकत्री, 03 आशा फैसिलिटेटर एवं 01 ब्लक कार्डिनेटर को कोविड कल के दौरान एवं अन्य गतिविधियों में सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन धनराशि के चेक देकर सम्मानित किया।