सीमेंट से लदा ट्रक मोहब्बेवाला में कई वाहनों को टक्कर मारकर पलटा

Spread the love

देहरादून()। पटेलनगर थाना क्षेत्र के मोहब्बेवाला चौक पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा टल गया। सीमेंट से लदे बेकाबू ट्रक ने आगे रुके कई वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बद नाले का स्लैब तोड़कर पलट गया। उसकी चपेट में दुकानें भी आई। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सवा आठ बजे हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और सीपीयू टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि चौक पर एक ट्रक के बैक होने के कारण अन्य गाड़ियां रुकी हुई थीं।
तभी आशारोड़ी की तरफ से आ रहे सीमेंट से लदे ट्रक ने जाम में खड़ी इन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित नाले पर चढ़कर दुकानों में घुसा और पलट गया। इस दौरान एक ई रिक्शा और समेत चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए। हादसे के बाद ट्रक की डीजल टंकी फटने से डीजल का रिसाव शुरू हो गया। जिसकी सूचना तत्काल फायर स्टेशन को दी गई। हादसे की वजह से मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त छोटे वाहनों को तुरंत सड़क से हटाया और यातायात को सामान्य किया। हालांकि, सीमेंट से भरे भारी-भरकम ट्रक को हटाने के लिए हाइड्रा क्रेन की व्यवस्था की जा रही है। हादसे के बाद ट्रक मौके पर छोड़कर उसका चालक और क्लीनर फरार हो गया। उनकी तलाश की जा रही है। हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार और आगे ध्यान न होना माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *