कड़ी मेहनत के बल पर रोहित ने हासिल किया दो करोड़ का पैकेज
– एमकेवीएन स्कूल, कण्वघाटी के पूर्व छात्र हैं रोहित नेगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 2.05 करोड़ का पैकेज प्राप्त करने पर एमकेवीएन स्कूल, कण्वघाटी ने रोहित नेगी का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रकाश कोठारी ने रोहित को फूल मालाओं से सम्मानित किया और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि कण्वघाटी रामदयालपुर के निवासी रोहित नेगी ने कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक की पढ़ाई एमकेवीएन स्कूल से पूर्ण की। कक्षा दसवीं में 72 प्रतिशत व 12वीं में 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के उपरान्त रोहित ने जीबी पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से कम्प्यूटर साइंस में बी. टेक किया। इसके उपरान्त गेट में 202 वीं रैंक हासिल कर रोहित ने आईआईटी गुवाहाटी में प्रवेश लिया। कैम्पस प्लेसमेन्ट के प्रथम दिवस पर ही रोहित ने 2.05 करोड़ का पैकेज प्राप्त कर इतिहास रच दिया।
रोहित ने इस तरह हासिल की यह सफलता
रोहित ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय को देते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अनुशासित तरीके से अपनी पढ़ाई को जारी रखा और कभी भी अपने लक्ष्य से नहीं भटके। रोहित ने कहा कि वह रोजाना 4 से 6 घंटे की पढ़ाई किया करते थे। साथ ही अपनी होबी जैसे क्रिकेट देखना, जिम जाना, अच्छा खाना भी इन्जोय करते थे। उन्होने बच्चों से बिना तनाव लिए रेगूलर तैयारी कर अपना भविष्य बनाने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक सिन्धु कोठारी, मयंक प्रकाश कोठारी, प्रधानाचार्य आरती कंडवाल, विपिन जदली, विपिन रावत, पुष्पा केष्टवाल, रेखा नेगी, हेमन्ती डबराल आदि मौजूद रहे।