जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड क्रांति दल ने पौड़ी में कोट ब्लाक के सौंड गांव निवासियों को भूमि का समुचित मुआवजा नहीं देने और ग्रामीणों की सुनवाई ठीक से न करने को लेकर रोष व्यक्त किया। साथ ही ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया।
शनिवार को पौड़ी में स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर पर यूकेडी ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर दल के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के कोट ब्लाक के सौंड गांव निवासियों को रेलवे द्वारा जो भूमि का मुआवजा दिया जा रहा है वह भूमिधरों को मंजूर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे ने बहुत कम मुआवजा दिया है। रेलवे ने मुआवजे के लिए जो सर्वे किए वह भी तकनीकी ढंग से ठीक नहीं है। इस काम के लिए जो भी तकनीकी टीमें आई उन्होंने अपने-अपने ढंग से सर्वे कर रिपोर्ट दी, जिसके कारण मुआवजे का पेंच फंस गया। कहा कि रेलवे के काम के कारण ग्रामीणों के रियायसी भवनों में दरारें आ गई और कई भवन खतरे की जद में है। विस्थापन को लेकर कोई नीति रेलवे ने नहीं अपनाई। कहा कि इस मामले को लेकर आंदोलन किया तो ग्रामीणों के विरुद्ध प्रशासन ने मुकदमे दर्ज कर दिए। उत्तराखंड क्रांति दल इसका पुरजोर विरोध करता है। यूकेडी ने मांग की कि प्रभावित ग्रामीणों को समूचित मुआवजा दिया जाए, ताकि ग्रामीणों की परेशानियां दूर हो सके। यदि ऐसा नहीं होता तो पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अर्जुन नेगी, सुधीर रावत, रंजनी देवी, राहुल ध्यानी, धन सिंह नेगी, संजय भट्ट, भरत लाल भारती आदि शामिल रहे।