Uncategorized

प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक समान शिक्षा व्यवस्था: पांडेय

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

टिहरी। सूबे के शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां पर सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में एक तरह की शिक्षा व्यवस्था लागू की गई है। जिससे सभी वर्गों के छात्रों को अच्छी तरह की शिक्षा मिल सकें। शिक्षा मंत्री प्रतापनगर के लंबगांव में अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे। शुक्रवार को लंबगांव पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राजकीय इंटर कालेज लंबगांव के अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय के उदघाटन किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अंग्रेजी भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। जिससे छात्रों के भविष्य को संवारा जा सकें। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अभिभावकों और शिक्षकों को आपस में संवाद के जरिए छात्र हित को लेकर संवाद बनानें पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान विकास का बीस प्रतिशत धनराशि भी जनता के पास नहीं पहुंच पा रही थी। लेकिन आज शत प्रतिशत धनराशि सीधे जनता को मिल रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना जैसी महामारी बीमारी से निपटने में सफलता हासिल की है, जिसका गुणगान विदेशों में किया जा रहा है। कोरोना के चलते और विद्यालय बंद करने पड़े। लेकिन अब समय आ गया है कि बच्चों के भविष्य संवारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गौरा देवी ने पेड़ों की रक्षा के लिए जीवन भर प्रयास किया है जिसका फायदा लोगों को अभी भी मिल रहा है। आगे भी पर्यावरण को सुरक्षित रखाने के लिए सभी लोगों को आगे आने पर जोर दिया। विधायक विजय सिंह पवार ने क्षेत्र के दूरदराज गांव के विद्यालयों की समस्या गिनाने के साथ ही इंटर कॉलेज थौलधार माजफ के प्रांतीयकरण करने की पुरजोर से मांग उठाई। जिस पर शिक्षा मंत्री ने द्वितीय चरण में अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्वीकृत करने की घोषणा की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मुरारी सिंह रागड, जयेंद्र सेमवाल त्रिलोक सिंह रावत, विजय सिंह रावत, सुनीता देवी, रमेश रावत, परमवीर सिंह पंवार, ममता पवार,भान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। वहीं शिक्षा मंत्री ने श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चंबा में अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ किया। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधरोपण करते हुए पर्यावरण बचाने का भी संदेश दिया। इस मौके पर विधायक धन सिंह नेगी, राज्य मंत्री संजय नेगी, पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, प्रमुख ब्लॉक शिवानी बिष्ट, सीईओ एसपी सेमवाल, नगर अध्यक्ष धर्म सिंह रावत, जगदंबा बेलवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!