नदियों के संरक्षण विषय पर हुआ वेबिनार आयोजित
नई टिहरी। एपीजे अब्दुल कलाम क्लब की ओर से नदियों के संरक्षण विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में वक्ताओं ने नदियों और जलधाराओं में सदाबहार जल बनाये रखने के लिए पौध रोपण पर जोर दिया। एपीजे अब्दुल कलाम क्लब की ओर से आयोजित वेबिनार में इतिहासकार महिपाल सिंह नेगी और डाईट प्रवक्ता कैलाश डंगवाल ने कहा कि पहाड़ों से निकलने वाली छोटी-छोटी जलधाराएं आपस में मिलकर नदी का रूप लेती है। लेकिन मानवीय गतिविधियों और प्राकृतिक आपदाओं के कारण ये जलधाराऐं लुप्त हो रही है, जिससे नदियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। कहा नदियों के संरक्षण के लिए लुप्त हो चुकी जलधाराओं के सरक्षंण आवश्यक है, इसके लिए जलधाराओं के आस-पास पौध रोपण किया जाना जरुरी है,जिससे सुख चुके जल स्रोत्र दोबारा रिचार्ज हो सके। मौके पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर मनोज किशोर बहुगुणा, मयंक रमोला, अभिषेक प्रभाकर, मोहन लाल, दुर्गेश थपलियाल ,शिखर गैरोला, गर्भ ध्यानी, शीतल बर्तवाल, सानवी यादव, प्रशांत, रचना भावसार, संतोष मिश्रा, नरेंद्र कर्मा, शिवांग भट्ट आदि मौजूद रहे।