ढोक्टीगांव में लगा एक सप्ताह का लॉकडाउन
बागेश्वर। जहां सरकार के कोविड कफर्यू लागू होने के बाद भी लोग कोविड नियमावली का पालन नहीं कर रहे हैं तथा गांव में पाजिटिव होने के बाद भी लोगों के घूमना आम हो चला है वहीं कपकोट के ढोक्टीगांव के ग्रामीणों ने स्वयं गांव में एक सप्ताह का लाकडाउन लगाने का फैसला लिया है। ताकि कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जाए। सोमवार को ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह दानू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि गांव में कुछ लोगों के कोरोना से पॉजिटिव होने की शिकायत मिली और कुछ को बुखार भी है। जिस पर कोविड संक्रमण से बचने के लिए गामीण स्वयं ही आगे आए हैं। ग्राम पंचायत की बैठक में सार्वजनिक रूप से तय किया गया कि सोमवार तक ग्रामीण अपने जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। 25 मई से गांव में संपूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा। जो कि एक जून तक रहेगा। दो जून को पुन: बैठक आयोजित करक गांव की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। तय किया है कि इस बीच यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो ग्राम पंचायत उससे जुर्माना वसूलेगी। तय किया कि आपात स्थिति में ग्रामीण एक दूसरे का सहयोग करते हुए तथा नियमों का पालन करते हुए पीड़ित की मदद करेंगे तथा उसे नियमों के तहत ढील दी जाएगी। इस बीच राशन की दुकानें निर्धारित समय पर ही खुलेंगी। यहां प्रेमा दानू, भागीरथी दानू, देवकी देवी, हरीश चंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, शेर सिंह रहे।