सस्ता गल्ला विक्रेताओं में लंबित भुगतान हेतु एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया
अल्मोड़ा। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने सरकार पर लंबित भुगतान को लेकर दिए गए आश्वसान को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। संगठन ने कहा है कि सरकार की ओर से आंदोलित विक्रेताओं से 15 दिन के भीतर भुगतान का आश्वासन दिया गया था लेकिन एक माह बीतने के बाद भी इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है। संगठन की शनिवार को यहां हुई बैठक में तय किया गया कि एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं होने पर सरकार के खिलाफ एक बार फिर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वितरित राशन के तहत भुगतान का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि सीएम ने लाभांश वृद्घि की घोषणा की है। इसको अमली जामा पहनाने के लिए जल्दी जीओ जारी किया जाय। बैठक में पहाड़ के सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लिए मासिक मानदेय की घोषणा चुनाव आचार संहिता से पहले करने की मांग की गई। संगठन ने कहा कि पूर्व की भांति उपेक्षा जारी रहने पर संगठन से जुड़े भी सस्ता गल्ला विक्रेता सामूहिक त्याग पत्र देने को बाध्य होंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, प्रदेश संयोजक अभय साह, जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू, महासचिव केशर खनी, नारायण सिंह, दिनेश गोयल, विपिन तिवारी, बिशन सिंह, प्रमोद कुमार पवार, दिनेश जोशी, देवेंद्र सिंह चौहान, भूपाल सिंह परिहार, पंकज कपिल, दीपक साह,नरेंद्र साह आदि मौजूद रहे।