घनसाली में घास लेने जा रही महिला नदी में बही
नई टिहरी। घनसाली के नैलचामी पट्टी के जाख गांव से घास लेने जा रही एक महिला नैलचामी नदी पार करते समय बह गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अपरेशन चलाकर महिला के शव को बरामद कर लिया गया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जाख गांव की लीला देवी (32) पत्नी रविन्द्र लाल निवासी जाख गांव एक अन्य महिला निकिता देवी के साथ घास लेने जा रही थी। नैलचामी गाड़ को पार करते समय लीला देवी का पैर फिसलने से वह नदी की तेज धारा में बह कर लापता हो गई। साथी महिला ने घटना की सूचना ग्रामीण को दी, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला की खोजबीन की, लेकिन सफलता न मिलने पर ग्रामीणों ने घनसाली थाने को घटना की सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और महिला के खोजबीन का कार्य शुरू किया। पुलिस ने महिला के शव को घटना वाले स्थान से सौ मीटर दूर नदी से बरामद किया गया। घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने बताया कि महिला के शव बरामद कर लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है।