महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए की मारपीट
रुड़की। दो आरोपियों ने महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। महिला का पति बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों द्वारा उसके साथ भी मारपीट की गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझौली गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही दो आरोपी गलत तरीके से अपने घर के सामने सड़क निर्माण कर रहे हैं। आरोपियों की मंशा है कि उसके घर का पानी बाहर ना निकल पाए। इसके लिए उनके द्वारा चेतावनी दी जा रही है। आरोप है कि आरोपियों द्वारा 17 नवंबर को घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज कर दी। आरोपी अश्लील हरकतें करते हुए महिला के साथ मारपीट करने लगे। उसका पति बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों द्वारा गाली गलौज करते हुए उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। मारपीट में पीड़ित को भी गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद किए गए नसीम व अजीम निवासी बिझौली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने के साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।