सुमना-2 हादसे और रैणी तपोवन आपदा में लापता एक-एक व्यक्ति का शव बरामद

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली।
चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के निकट सुमना-2 हादसे में बुधवार को भी एक शव बरामद हुआ। इस हादसे में अब तक 16 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए है। सुमना में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। वही दूसरी ओर चमोली जनपद के रैणी तपोवन की दैवीय आपदा में लापता एक व्यक्ति का शव गत मंगलवार को तपोवन टनल से बरामद हुआ। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 81 लोगों के शव और 36 मानव अंग बरामद किए जा चुके है तथा 123 अभी लापता है। अब तक मिले शवों में से 48 की शिनाख्त हो चुकी है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि सुमना हादसे में मिले 15 मजदूरों के शवों को बुधवार को देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से झांरखड भेज दिया गया है। सुमना में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। यहां पर सेना, आईटीबीपी, बीआरओ तथा जिला प्रशासन द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *