सबकी योजना सबका विकास के तहत किया कार्यशाला का आयोजन
लोक योजना अभियान की ओर से नैनीडांडा में किया आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। लोक योजना अभियान के तहत ब्लाक सभागार नैनीडांडा में ‘सबकी योजना सबका विकास’ उद्देश्य के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल ने किया। कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी संतोष जेठी द्वारा ग्राम पंचायत में सहभागी नियोजन, ग्राम पंचायत विकास योजना, क्षेत्र पंचायत विकास योजना, जिला पंचायत विकास योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत बैठक में पारित समस्त रेखीय विभागों के सहभागी योजनाओं को समय पर अपलोड करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे विभिन्न रेखीय विभागों की योजनाओं का युगपतिकरण कर कार्ययोजना को खुली बैठक के माध्यम से पारित करके विकास की गति को आगे बढ़ाकर सामाजिक व आर्थिक विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। कार्यशाला में कृषि, उद्यान, शिक्षा, ग्राम्य विकास आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।