अवैध रूप से 11़52 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
काशीपुर(आरएनएस)। पुलिस ने 11़52 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया। नशे के खिलाफ क्षेत्र में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार देर शाम झनकट चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने युवक का पीछा कर दबोच लिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 11़52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने स्वयं को खस्सीबाग निवसी दीपक शर्मा बताया। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी युवक दीपक शर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।