खटीमारू पंजाबी कालोनी में युवक ने फांसी लगाकर जान दी
रुद्रपु। रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर काम करने वाले नेपाली मूल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक पिछले 12 साल से इसी मोहल्ले में रह रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बता रही है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से गेटा-गेटी महेंद्रनगर (नेपाल) एवं हाल निवासी पंजाबी कालोनी निवासी 31 वर्षीय मुकेश बोहरा पुत्र मीन बोहरा टनकपुर रोड स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर काम करता था। युवक अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ पंजाबी कालोनी में किराये के मकान में रहता था। रविवार देर शाम दुकान बंद होने के बाद मुकेश कमरे में पहुंचा। उसकी पत्नी परी और दोनों बच्चे पड़ोस में गए थे। मुकेश ने कमरे की खिड़की में गमटे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद पत्नी वापस आई तो पति को खिड़की से लटका देखकर चीखने लगी। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को फंदे से नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को पुलिस मे शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत की सूचना नेपाल में उसके परिजनों को दे दी गई। वहीं उसकी मौत पर पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मुकेश बोहरा लगभग 12 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी के साथ काम की तलाश में खटीमा आया था और पंजाबी कालोनी में किराये पर कमरा लेकर एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करने लगा। बाजार चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।