छत से गिरकर युवक की मौत
चम्पावत में रेस्टोरेंट की छत से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बाजार से सटे गली में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस़.़
चम्पावत। चम्पावत में रेस्टोरेंट की छत से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बाजार से सटे गली में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मोटर स्टेशन के पास एक रेस्टोरेंट में काम करने वाला 28 वर्षीय मदन सिंह महरा पुत्र मिलाप सिंह महरा निवासी खटोली चम्पावत अचानक छत से नीचे गिर गया। आवाज सुनकर बाहर आए पड़ोसियों ने इसकी जानकारी बाजार में लोगों को दी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिरे युवक के सिर से काफी खून बहने लगा था। पुलिस के मुताबिक छत से युवक सीधा रैलिंग पर गिरा होगा। जिससे उसके सिर पर चोट आई है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बताया परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दे दी गई थी।