श्रीनगर गढ़वाल : नाबालिग को भगाने में शामिल युवक को कीर्तिनगर पुलिस ने टिहरी से गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि बीते साल अक्टूबर माह में परिजनों द्वारा उनकी नाबालिग बेटी को भगाने के संबंध में मौखिक सूचना दी गयी थी। जिसमें पोक्सो एक्ट के तहत सलमान समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बताया कि उप निरीक्षक सुषमा रावत द्वारा मामले की विवेचना की जा रही थी। मामले में वांछित चल रहे युवक मोहम्मद उमर को कीर्तिनगर पुलिस ने बुधवार को नई टिहरी से गिरफ्तार किया है। मामले में पूर्व में भी गिरफ्तारी हुई है। (एजेंसी)