पानी भरकर लौट रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला
रुद्रपुर। शुक्रवार की देर रात सरकारी नल से पानी भरकर लौट रहे एक युवक पर दो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। शोरशराबा सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से डक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
रंपुरा बस्ती निवासी ओमप्रकाश कोली ने बताया कि शुक्रवार की देर रात भाई बुद्घसेन साढ़े 11 बजे सरकारी नल पर पानी भरने गया। वहीं कुंदन लाल कोली का मकान है। जिसमें अशरफी नाम का किराएदार रहता है। आरोप था कि किसी ओर के झगड़े की खुन्नस दोनों ने उसके भाई पर निकाली। उसका भाई जब पानी भरकर वापस लौट रहा था वहीं अचानक कुंदन व अशरफी ने धारदार पाटल से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से भाई के सिर व हाथ-पैर पर गंभीर घाव हो गए। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। शोरशराबा सुनकर जब पडोसी घटनास्थल की ओर दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डक्टरों ने हल्द्वानी रैफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रंपुरा चौकी पुलिस ने घायल के भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर दो आरोपियों का नामजद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।