सनसनीखेज वारदात से पुलिस सुरक्षा पर ही उठे सवाल
कोलकाता ,। दुर्गोत्सव के माहौल में आज तब दहशत फैल गई जब डीसी (पोर्ट) के कार्यालय के कुछ ही कदम दूर एक युवक की गोली मारकर हत्या की घटना घटी। साउथ पोर्ट थाना इलाके में डीसी पोर्ट कार्यालय के पास एक युवक श्रेष्ठ धुरका (29) को खून से लथपथ मृत पाया गया। मृतक के सिर पर गोली लगी थी। मृत युवक ने सफेद शर्ट व ब्लू रंग की हाफ शार्टस पहन रखी थी। पास ही एक काला रंग का बैग मिला और युवक के दोनों पैरों के बीच 32 कैलिबर की पिस्तौल पड़ी मिली। उक्त घटना आज सुबह लगभग 9.45 बजे की है। जैसे ही साउथ पोर्ट थाने को उक्त घटना की खबर मिली कुछ ही मिनटों में पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया और खून से लथपथ व अचेत उक्त युवक को एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से केवल हावड़ा का एक मुड़ा हुआ बस का टिकट और एक मुस्कुराते हुए परिवार की धुंधली सी तस्वीर मिली। वैसे पुलिस का भी प्राथमिक तौर पर मानना है कि यह हत्या की वारदात है। पुलिस के एक सूत्र ने नाम की गोपनीयता पर बताया कि जिस तरह से शव के आसपास के दृश्य को सजाने की कोशिश की गई है, इससे लग रहा कि वारदात के पीछे कोई बड़ा कारण हो सकता है। पोर्ट अंचल में दिन दहाड़े इस तरह से घटना घटना वह भी कोई देख नहीं सके हैरत की बात है। वैसे पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। युवक तक पिस्तौल कहां से पहुंची, इसकी भी जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान श्रेष्ठ धुरका के रूप में हुई है। शव के पास बैग से कुछ दस्तावेज़ मिले हैं। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक के सिर से काफी खून बह चुका था। खून सूखकर जम गया था। स्थानीय लोगों का भी मानना है कि, हत्या कहीं और करके शव को फेंका गया है। वैसे आसपास के कुछ दकानदारों स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि, वैसे सुबह को पटाक की आवाज आई थी जिसे लोगों ने पटाखे की आवाज समझा और यहां इस इस क्षेत्र में पटाखों की आवाज कोई हैरत या फिर ध्यान रखने की कोई बात नहीं होती। वैसे कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि, युवक की मौत के पीछे तस्करी से लेकर अवैध सम्बंध और लेनदेन का मामला हो सकता है। जिस जगह से युवक की लाश मिली है वहां से लगातार वाहनों व लोगों की आवाजाही होती है। बहरहाल खबर के लिखे जाने तक पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाच की कवायद में लगी है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने घटना की गहन जाच का आश्वासन दिया है। लेकिन डीसी पोर्ट कार्यालय के पास घटी सनसनीखेज वारदात से पुलिस की सुरक्षा पर ही सवाल उठने लगे है और लोगों का कहना है कि जब डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के पास का क्षेत्र सुरक्षित नहीं तो अन्यत्र की सुरक्षा की बात क्या करें।