हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल थाना क्षेत्र स्थित दयाल एनक्लेव में सोमवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। 18 वर्षीय मृतक युवक का नाम सुमित चौधरी पुत्र पवन है जो दयाल एनक्लेव का ही निवासी है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में ही सुमित को गोली मारी गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवकों के बीच किसी बात को लेकर पार्क में पहले विवाद हुआ और फिर सुमित को गोली मार दी गई।