देहरादून(। डालनवाला क्षेत्र में रात के वक्त अकेली जा रही युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का सीसीटीवी पुलिस को मिला था। जिसके आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया गया। पकड़ा गया युवक ओल्ड डालनवाला का ही रहने वाला है। कोतवाली डालनवाला पुलिस को दी गई तहरीर में मूलरूप से हिमाचल प्रदेश निवासी पीड़िता ने बताया कि घटना 17 जनवरी की रात की है। वह ओल्ड डालनवाला, करनपुर में अपने हॉस्टल से गुजर रही थी। तभी एक अज्ञात युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी ने सरेराह उसके साथ अश्लील हरकतें भी कीं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने रविवार को डालनवाला कोतवाली में केस दर्ज कराया। एसएसपी अजय सिंह ने मामले में तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की निर्देश दिया। इंस्पेक्टर डालनवाला संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी करनजीत सिंह (25) निवासी ओल्ड डालनवाला, करनपुर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि वह डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता है।